देखे* पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर | किसान सम्मान योजना टोल फ्री नंबर | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कस्टमर केयर | किसान सम्मान योजना का शिकायत नंबर | Kisan Samman Nidhi Helpline Number | Toll Free Number | Customer Care Number.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पहली किश्त कुछ किसानो को दिया जा चूका है | जिस राज्य सरकार ने किसानों की लिस्ट list केंद्र सरकार को दी है उन किसानों को पहली किश्त दी जा चूकी है जल्द ही जिस राज्य सरकार ने list देर से भेजी है उस किसान को दूसरी किश्त के साथ पहली किश्त दी जाएगी | दूसरी किश्त जल्द ही दिया जा रहा है है जिसमें पहली किश्त नहीं पाने वाले किसान को 4,000 रुपये दिए जाएंगे | अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 मार्च तक 4.76 करोड़ किसान अपना पंजीयन करा चुके हैं | 10 मार्च को आचार संहिता लग जाने के कारण उसके बाद के पंजीयन को रोक कर रखा हुआ है | 31 मार्च 2019 तक 3 करोड़ 27 हजार किसानों को 2 हजार रूपये का पहली किश्त दी जा चुकी है | लेकिन पंजीयन 4.76 करोड़ किसानों ने कराया है | इसका मतलब यह हुआ की 1.49 करोड़ किसानों को दूसरी किश्त के साथ पहली किश्त 4,000 रुपया दी जाएगी | बाकि बचे 3 करोड़ 27 हजार किसानो को दूसरी किश्त के रूप में 2 हजार रुपया दिए जाएंगे |
किसान सम्मान निधि योजना टोल फ्री नंबर
जैसे की आप लोग जानते है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देश के छोटे और सीमांत किसानो को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की धनराशि प्रदान कर रही है | अब तक योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि की 2 किश्ते जारी कर दी गयी है और सरकार जल्द ही तीसरी क़िस्त जारी करने वाली है | यह धनराशि देश के लाखो करोड़ो किसानो के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जा रहे है ऐसे में कभी हो जाता है कि सरकार ने पैसे तो जारी किये है लेकिन किसी कारणवश यह पैसा लाभार्थी के बैंक में नहीं पहुंच पाता है तो पंजीकृत किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर- टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है | इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकता है |

देश के सीमांत और छोटे किसानो (Small and marginal farmers of the country ) को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया है इस योजना के अंतर्गत किसानो को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी | यह धनराशि छोटे और सीमांत किसानो को तीन किश्तों में उनके बैंक अकाउंट में पंहुचा दी जाएगी | जिसमे से 2 किश्ते भेजी जा चुकी है और जल्द ही तीसरी किश्त भी भेजी जाएगी | इस PM Kisan Samman Nidhi Scheme का लाभ देश के वह छोटे और सीमांत किसान उठा सकते है जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की (Land should be up to 2 hectare) भूमि होगी।
Kisan Samman Nidhi Helpline Number | Toll Free Number | Customer Care Number
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त 6 करोड़ किसानों को 2 जनवरी 2020 को दे दी गई है | 2 जनवरी 2020 को प्रधानमंत्री ने डिजिटल माध्यम से 6 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 1200 करोड़ रुपये भेजे हैं | इसके बाबजूद भी बहुत से किसान ऐसे हैं जिनकों अभी तक एक भी किस्त नहीं मिली है तो कुछ को एक किस्त मिली है तो उन्हें दूसरी किस्त नहीं मिली है और ऐसे भी कई किसान है जिन्हें दूसरी किस्त तो मिली है परन्तु तीसरी किस्त नहीं मिल पाई है |
सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन देखने की व्यवस्था की है जिसमें किसान यह देख सकते हैं की उनका आवेदन जमा हुआ है या नहीं यदि हुआ है तो उसमें क्या गलती है | अब सरकार ने किसानों के लिए एक टोल फ्री नम्बर की भी व्यवस्था कर दी है | किसानों को सभी किस्ते न दिए जाने के कारण जिसमें राज्य सरकार के द्वारा किसानों के फार्म को केंद्र सरकार के पास नहीं भेजा गया है किसानों के द्वारा फार्म में गलत जानकारी दी गई है बैंक से अप्रूवल नही किये गए हैं आधार कार्ड लिंक नहीं किये गए हैं आदि।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त ना मिलने पर क्या करें ?
पी एम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाला पैसा आपको सीधा केंद्र सरकार की तरफ से आपके बैंक खाते में नही भेजा जाता । इसके लिए केंद्र सरकार पहले पैसे को राज्य सरकार के खाते में रूपये भेजती है और फिर राज्य सरकार द्वारा यह राशि राज्य के किसानो के बैंक खातों में ट्रान्सफर की जाती है ।
यदि आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा अभी तक नही मिला है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एरिये के रेवेन्यू अधिकारी लेखपाल (Revenue officer ) और कृषि अधिकारी (Agricultural officer) से संपर्क करना चाहिए। अगर यहाँ पर आपकी समस्या का निवारण नही किया जाता है, तो फिर आपको पीएम-किसान हेल्प डेस्क पर सहायता के लिए सम्पर्क करना चाहिए ।
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 2020 (हेल्प डेस्क)
प्रधानमंत्री किसान योजना से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार के बीच पीएम-किसान हेल्प डेस्क (PM-KISAN Helpline Desk) पर ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है विभाग की Mail ID का पता pmkisan-ict@gov.in है ।
अगर यहाँ भी आपकी बात न बने तो आपके इसके फोन नंबर पर कॉल कर सकते है . पीएम किसान योजना की सहायता प्राप्त करने के लिय किसान अपने राज्य के हेल्प लाइन call सेंटर या केंद्र किसान हेल्प लाइन से संपर्क कर सकते है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बहुत से किसानो को आवेदन को लेकर समस्या आ रही है जिसको लेकर किसानो पूर्ण जानकारी नहीं जिसके आभाव में किसान प्रधानमंत्री किसान योजना लाभ नहीं ले प् रहे है आपको बता दे किसान हेल्प लाइन पर सम्पर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते है यहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की इम्पोर्टें जानकारी व किसान हेल्प लाइन नंबर के बारे में जानेगे।
किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर | टोल फ्री | कस्टमर केयर नंबर
Kisan Samman Nidhi Yojana helpline – 91-11-23389208
Fund Transfer Related Toll-free number – 91-11-23381363
Complaint number – 91-11-23385240
Official Portal for Contact – pmkisan।nic।in/Contacts।aspx
Pm Kisan Yojana 24X7 helpline/contact number – 011-23382012
Official email address – pmkisan-ict@gov.in
Read:- किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस
Kisan Mandhan Yojana | सम्पूर्ण जानकारी |
PMKMY | Online Apply |
Official Website | pmkmy.gov.in/ |
Tollfree Helpline Number | 1800-3000-3468 || 1800 267 6888 |
support@csc.gov.in | support@csc.gov.in | vyapari@gov.in | shramyogi@gov.in |
Pm KisanSamman nidhi yojana | सम्पूर्ण जानकारी |
किसान सम्मान निधि योजना | ऑनलाइन आवेदन |
Official Website | pmkisan.gov.in/ |
PM-KISAN Help Desk Helpline number | Phone: 011-23381092 Phone: 91-11-23382401 |
Email Support | pmkisan-ict[at]gov[dot]in |